नई दिल्ली - देश का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एम्स में इलाज कराना हुआ और आसान। आधार कार्ड नम्बर दीजिये और ओन लाइन रजीसटेशन कराइये। एम्स ने इसकी शुरुआत कर दी है। जी हाँ एम्स ने ये पहल आज से शुरू कर दिया है। अब आपको ओपीडी कार्ड बनाने के लिये लम्बी लम्बी लाइन मे लगना नही पड़ेगा और ना ही किसी दलाल के चक्कर मे पड़ना पड़ेगा। इसके लिए आपको सिर्फ aiims के वेब्साइट पे जाना है और ओपीडी पे क्लिक करना है। इसमे ऑप्शन आयेगा न्यू रजिसटेशन एवं ओल्ड रजिसटेशन का। आपको अपना आधार कार्ड नं डालना है। उसमे आपकी सारी डिटेल आ जायेगी। अब आपको जिस विभाग मे दिखाना है उस पे क्लिक करना है। उसके बाद पेमेंट का औप्सन आयेगा आपको क्रेडिट कार्ड या एटीएम कार्ड का नं डालना है और ओके पे क्लिक करना है। और बस हो गया आपका रजिशटेशन। अब आपके मोबाइल पे मेसेज आ जायेगा जिसमे रजिशटेशन नं से लेकर डाक्टर का नाम और दूसरी सारी जानकारी आपके मोबाइल पर आ जायेगा!! |
Wednesday, 27 May 2015
Online registration for OPD in AIIMS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment