4 Crore Members to be benefited – PF & Pension will be Disbursed on the day of Retirement (Hindi Version)
प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले इम्प्लॉइज को अब रिटायरमेंट के बाद पीएफ (PF) के पैसे के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इम्प्लॉइज को उनके पीएफ और पेंशन का पैसा रिटायरमेंट से पहले ही मिल जाएगा। लेबर मिनिस्टर बंडारु दत्तात्रेय ने राज्यसभा को दिए गए लिखित जवाब में यह जानकारी दी है। इससे ईपीएफओ के लगभग चार करोड़ इम्प्लॉइज को फायदा होगा।
जानें क्या किया गया है फैसला
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इम्प्लॉइज को रिटायरमेंट के दिन ही पीएफ (PF) और पेंशन पेमेंट करने के लिए जरूरी कदम उठाने का फैसला किया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले ईपीएफओ अफसरों के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद फॉलो अप उपायों के तहत ईपीएफओ ने यह फैसला किया है।
लेबर मिनिस्टर बंडारु दत्तात्रेय ने राज्यसभा को दिए गए लिखित दस्तावेजों से बताया कि EPFO की तरफ से उसके सभी फील्ड ऑफिसेज को एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड्स (EPF) स्कीम 1952 और एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम (EPS) 1995 के मेंबर्स को उनके रिटायरमेंट के दिन ही प्रोविडेंट फंड और पेंशन का पेमेंट करने को कहा गया है।
मिनिस्टर ने बताया कि जहां तक ग्रेच्युटी के सेटलमेंट की बात है तो पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी एक्ट 1972 के मुताबिक, एंप्लॉयर किसी कर्मचारी को ग्रेच्युटी का भुगतान उसका पेमेंट नियत होने के 30 दिनों के भीतर करेगा। देश में इस समय करीब 48.85 लाख सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयीज और 55.51 लाख पेंशनर्स हैं।
No comments:
Post a Comment