ALL INDIA RETIRED INSURANCE EMPLOYEES' FEDERATION (Registration No. 500) 212, Jeevan Kendra Layout, Cambridge Road, Halasuru, Bengaluru 560 008 President : S S Saxena General Secretary : G Krishnaswamy संगठन के समस्त सदस्यों के नाम रायपर, दिनांक 4अगस्त, 2017 प्रिय मित्रों, विषय : AIRIEF के परिपत्र कमांक 24 दिनांक 30 जुलाई, 2017 का संगठन सचिव अरुण कान्त शुक्ला द्वारा संक्षिप्त हिन्दी रूपांतरण| 1. सर्वोच्च न्यायालय में स्पेशल लीव पिटीशन दायर : हमने आपको पिछले परिपत्र में बताया था कि आरिफ का केन्द्रीय नेतृत्व सर्वोच्च न्यायालय में दिल्ली हाईकोर्ट के 27 अप्रैल 2017 के निर्णय के खिलाफ अपील तैयार करने में जुटा हुआ है| अब हमें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आरिफ ने स्पेशल लीव पिटीशन सर्वोच्च न्यायालय में दिनांक 25 जुलाई, 2017 को दाखिल कर दी है| उपलब्ध जानकारियों के अनुसार रिटायर्ड क्लास वन आफिसर्स एसोसिएशन भी स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल कर चुकी है| इस मामले से जुड़े अन्य पक्ष भी इसकी तैय्यारी में हैं| के एम एल अस्थाना भी इसे इस सप्ताह में दाखिल करने वाले थे| 2. लीगल फंड : संगठन के परिपत्र क्रमांक 23 में हमने आपको दिल्ली उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय और उसमें निहित खामियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताते हुए तथा हमारी आगे की विधिक लड़ाई सर्वोच्च न्यायालय में जारी रखने के संकल्प के बारे में भी बताते हुए अनुरोध किया था कि इसे जारी रखने के लिए और फंड की आवश्यकता पड़ेगी और हमारी समस्त इकाईयों को प्रति सदस्य न्यूनतम 1000/- एकत्रित करके तुरंत आरिफ को भिजवाना चाहिए| हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि अनेक मंडलीय इकाईयों ने इस अपील पर तुरंत फंड एकत्रित करते हुए कुछ राशी हमें भिजवाई भी है और प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कुछ इकाईयां इसे एकत्रित करने में जुटी हुई हैं| जैसा कि हम पहले भी सूचित कर चुके हैं माह अप्रैल में संपन्न हुई जयपुर की पदाधिकारियों की बैठक में भी ऐसा ही निर्णय किया गया था और अपेक्षा की गयी थी प्रत्येक इकाई रु.1,00,000/- अथवा प्रति सदस्य रु.1000/- एकत्रित करके न्यूनतम दो किश्तों में आरिफ को भेजेगी| कृपया ध्यान दें कि जिन इकाईयों ने अभी तक उपरोक्तानुसार राशी नहीं भिजवाई है, वे इसे एकत्रित करने में और भिजवाने में शीघ्रता करें| हम अगस्त माह में प्रवेश कर चुके हैं और किसी भी समय मामले पर सुनवाई शुरू हो सकती है और तब हमें इस संघर्ष को आगे ले जाने के लिए फंड की अत्याधिक आवश्यकता होगी| 3. मंहगाई भत्ता राहत : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मई, 2017 में 13 स्लेब मंहगाई भत्ता कम हुआ था, जिसका कोई प्रभाव हमारे उपर इसलिए नहीं पड़ा कि हमारा महंगाई भत्ता प्रति छै माह में पुनिर्धारित होता है| अब 1 अगस्त, 2017 से पिछ्ली कमी के समायोजन के बाद हमें 9 स्लेब की बढ़ोत्तरी मिलने जा रही है| यह 1 सितम्बर, 2017 को मिलने वाली अगस्त माह की पेंशन से देय होगी| 4. जीवन प्रमाण पत्र : कृपया ध्यान रखें कि सभी पेंशनर्स/फेमिली पेंशनर्स को 20 अगस्त के पूर्व जीवन प्रमाण पत्र उचित प्रारूप में कार्यालय में जमा कराना आवश्यक है, ताकि उनका पेंशन का भुगतान जारी रहे| 5. सांगठनिक दौरे : संगठन के पदाधिकारियों ने पिछले लगभग एक माह में तंजावुर, त्रिवेंड्रम, मैसूर, कालीकट, बेंगलुरु, चंडीगढ़, जबलपुर इत्यादि स्थानों के दौरे किये हैं, जहाँ इन इकाईयों की वार्षिक सभा थी| हमने अलग परिपत्र (24 A) के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों से वार्षिक सभाओं के अलावा भी दौरे करने के लिए कहा है| ऐसे सभी दौरों का खर्च, कहने की जरुरत नहीं कि आरिफ वहन करेगा| 6. अन्य पीटिशनर्स के साथ संयुक्त कार्यक्रम : इस संबंध में वार्ता चल रही है और किसी प्रकार के निर्णय पर पहुँचने पर आपको सूचित किया जाएगा| 7. जोनल काउन्सिल की बैठकें : जोनल काउन्सिल की बैठकें केवल सेंट्रल जोन और वेस्टर्न ज़ोन में हुई हैं| नार्थ, ईस्ट, नार्थ सेंट्रल और ईस्ट सेंट्रल जोन की बैठकों की योजना बनाने की आवश्यकता है| साउथ एवं साउथ सेंट्रल जोन की बैठकों को बेंगलुरु में आयोजित होना चाहिए, ऐसा सुझाव अध्यक्ष द्वारा दिया गया है| 8. आरिफ का 10वां सम्मलेन : जैसा कि आपको विदित है कि यह सम्मलेन पिछले वर्ष हम हाईकोर्ट दिल्ली में चल रहे अपने अपग्रेडेशन के मामले को देखते हुए नहीं कर पाए थे, जिसकी सलाह हमें सभी पदाधिकारियों से मिली थी| अभी हमें भोपाल के साथियों से सम्मलेन को आयोजित करने का प्रस्ताव मिला है| हमें उम्मीद करनी चाहिए कि लीगल बेटल भी छै, सात माह में निर्णायक बिंदु पर पहुँच जायेगी| भोपाल के साथी तारीखों और वेन्यू के बारे में जानकारी देंगे, तब सभी जानकारियाँ आपके साथ सांझा की जायेंगी| आने वाले त्यौहारों के लिए शुभकामना के साथ; आपका साथी (जी कृष्णास्वामी) |
Saturday, 5 August 2017
AIRIEF के परिपत्र कमांक 24 दिनांक 30 जुलाई, 2017 का सचिव अरुण कान्त शुक्ला द्वारा संक्षिप्त हिन्दी रूपांतरण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment