#आजाद_हिंद_फौज_के_75वर्ष 75 वर्ष पहले 21 अक्टूबर 1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में प्रांतीय आजाद हिन्द सरकार की स्थापना की थी। नेताजी के इस संगठन को विश्व के 11 देशों ने मान्यता दी थी। आजाद हिन्द सरकार ने कई देशों में अपने दूतावास भी खोले थे। बाद में भारत की आजादी की लड़ाई में आजाद हिन्द फौज ने अहम भूमिका निभाई थी।

No comments:
Post a Comment