अरुण कान्त शुक्ला
Thursday, 4 October 2018
IMPORTANT
ऑल इंडिया रिटायर्ड इंश्योरेंस एम्पलाईज फेडरेशन के १०वें सम्मलेन में इसके लिए २ अक्टोबर को एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री को भी भेजा जाएगा| मैं स्वयं इस विषय पर एक केम्पेन देश भर में गूगल पर चला चुका हूँ और जिसमें विभिन्न वर्गों के एक हजार से ज्यादा लोगों ने दस्तखत किये थे और वह प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को भेजा गया था, उसका औपचारिक जबाब भी नहीं आया| वैसे मुझे ऐसे किसी भी मूव पर व्यक्तिगत या सैद्धांतिक विरोध नहीं है| पर, इसे सभी को जरुर समझना चाहिए कि सरकारी नीतियां और राजनीति इतनी सरल भी नहीं हैं, जितना सरल समझकर लोग ऐसे सुझाव देते हैं|
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment