DEAR FRIENDS, CONGRATS, YOUR BLOG CROSSED 4005000 HITS ON 12.10.2025 THE BLOG WAS LAUNCHED ON 23.11.2014,HAVE A GREAT DAY
VISIT 'PENSIONERS VOICE & SOUND TRACK' WAY TO CATCH UP ON PENSIONER RELATED NEWS!

Monday, 29 October 2018

LIVE: 3 मिनट की कार्यवाही और 3 महीने के लिए टल अयोध्या की सुनवाई

LIVE: 3 मिनट की कार्यवाही और 3 महीने के लिए टल अयोध्या की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के नेतृत्व में तीन जजों की नई बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस कौल और जस्टिस केएम जोसेफ शामिल हैं. इससे पहले इस मामले में पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, अशोक भूषण और अब्दुल नजीर की बेंच सुनवाई कर रही थी.

अयोध्या पर फाइनल काउंटडाउन (फोटो, इंडिया टुडे आकाईव) अयोध्या पर फाइनल काउंटडाउन (फोटो, इंडिया टुडे आकाईव)
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2018, अपडेटेड 12:02 IST






देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रही बहस के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद पर सुनवाई हुई. लेकिन ये सुनवाई कुछ मिनट ही चल पाई और सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अगली तारीख जनवरी, 2019 तक दी गई है.
अयोध्या विवाद पर आज से शुरू हो रही सुनवाई विवादित भूमि को तीन भागों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर थी.

No comments: