सत्ता में थे तो 100 रुपये की सब्सिडी के लिए भी तर्क देते थे
"पैसे कोई पेड़ पर तो उगते नहीं हैं"
-
सत्ता से बाहर क्या हुए 25 करोड़ लोगों को 72 हजार रुपये सालाना बांटने के पुलिंदे बांधने लगे..
😊😊😊रॉफेल खरीद की फाइल UPA रक्षामंत्री ने ये लिख कर ठुकरा दी थी कि अभी रुपया नहीं है..
दस साल तक बजट न होने के कारण सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं दी गई थी..
-
अब कुबेर का खजाना हाथ लगा है जो 25 करोड़ लोगों को 72 हजार रुपये हर साल खैरात बांटेंगे..
😀
*मोदी से रोजगार पर सवाल करने वाली पार्टी रोजगार देने की नही सीधे नगदी देने की बात कर रही है।*
*अगर 25% आबादी को सपना दिखा कर उसका बोझ मध्यम वर्ग के ऊपर ही आना है तो 75 करोड़ मध्यवर्गीय लोगों को कांग्रेस के खिलाफ सड़क पर आ जाना चाहिए*
*हमारे पैसों से वोट खरीद कर देश पर राज करने का सपना देखने वाली कांग्रेस को 44 से 4 पर ही लाना होगा*
No comments:
Post a Comment