*बैंक कर्मियों का 11वां वेतन समझौता*
*◆ IBAएवं UFBU के मध्य ◆*
*29 फरवरी 2020 की वार्ता का विवरण*
*★ IBA का 15% वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव ★*
*मांगों पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन*
*★ हड़ताल-आंदोलनात्मक कार्यक्रम स्थगित ★*
*साथियों,*
*बैंकिंग सेक्टर के कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य महत्वपूर्ण मांगो को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) एवं भारतीय बैंक संघ (IBA) के मध्य आज शनिवार 29 फरवरी 2020 को भारतीय बैंक संघ (IBA) के मुंबई स्थित कार्यालय में द्विपक्षीय वार्ता का नया दौर सम्पन्न हुआ ।*
*वार्ता में भारतीय बैंक संघ (IBA) की ओर से वार्ताकार दल के सदस्य तथा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) की ओर से उसके सभी 9 घटक संघो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।*
*आज की वार्ता में भारतीय बैंक संघ (IBA) ने वेतन बढ़ोतरी हेतु अपना संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसमें पे-स्लिप के आधार पर 15% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा तथा अन्य मांगों पर सकारात्मक रुख दर्शाते हुए उनके निराकरण की बात कही ।*
*यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने भारतीय बैंक संघ (IBA) के नए बढ़ोतरी प्रस्ताव एवं अन्य मांगों पर दिए गए आश्वासन के मद्देनजर अपना आंदोलनात्मक एवं हड़ताल का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है ।*
*वार्ता का विस्तृत विवरण परिपत्र के माध्यम से प्रेषित किया जा रहा है ।*
*अरुण भगोलीवाल*
*महासचिव*
No comments:
Post a Comment