*क्या अब पंजाब और छत्तीसगढ़ के राजनैतिक दानवीर मुख्यमन्त्री काश्मीर में भी आगे आएंगे*.....?=================
दो दिन पहले पंजाब और छत्तीसगढ़ के राजनैतिक *दानवीर मुख्यमन्त्रियों ने लखीमपुर खीरी के कथित किसान आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को ₹ 50-50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा कर मानवता का कितना बेहतरीन और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया था* ।
*पिछले 3-4 दिनों में कश्मीर में आतंकियों ने 4 निर्दोष हिंदुओं (एक बार फिर से स्पष्ट कर दूं निर्दोष हिन्दू कश्मीरी नागरिकों जिनमे सिक्ख हिन्दू दलित, ब्राह्मण सभी थे ) को गोली चलाकर मार दिया* ।
*अब मैं इन दोनों दानवीर मुख्यमन्त्रियों से करबद्धआग्रह करता हूँ कृपया मानवीय मदद का जो जज़्बा आपने लखीमपुर खीरी में दिखाया वही यहां भी दिखाएं और *इन्हें भी उसी तरह आर्थिक मदद देने की घोषणा करें*
अन्यथा लगेगा लखीमपुर खीरी में आपकी मदद की घोषणा महज़ एक राजनैतिक स्टंट और हिंदुत्व विरोध का ही हिस्सा थी ।
🙏
No comments:
Post a Comment