PENSIONERS' VOICE AND SOUND TRACK APPEALS YOU "USE MASK""KEEP SOCIAL DISTANCE" "GHAR BATHO ZINDA RAHO" "STAY HOME SAVE LIVES"
DEAR FRIENDS, CONGRATS, YOUR BLOG CROSSED 3910000 HITS ON 28.06.2025 THE BLOG WAS LAUNCHED ON 23.11.2014,HAVE A GREAT DAY
VISIT 'PENSIONERS VOICE & SOUND TRACK' WAY TO CATCH UP ON PENSIONER RELATED NEWS!

Tuesday, 12 October 2021

सोनिया गांधी ने क्यों मना किया था वन्दना के लिए ?

मेरे साथ घटित सच्ची घटना
----------------------------------
सोनिया गांधी ने क्यों मना किया था वन्दना के लिए ?

मान्यवर,

आठ सितंबर,2010, अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन विज्ञान भवन में हुआ था। राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थीं। 
हमने गन्धर्व महाविद्यालय की बालिकाओं को स्वस्ति वाचन के लिए बुलाया था, जो स्टेज के साथ वाले कमरे में वीणा लेकर अपनी प्रस्तुति देने के लिए बैठी थीं। 
कार्यक्रम शुरु होने से मात्र एक घंटा पहले मुझे महानिदेशक ने बताया कि हाईकमान से आदेश आया है कि इस कार्यक्रम में स्वस्ति वाचन नहीं होगा। 
मैंने उनसे कहा कि हम उनकी इच्छानुसार सरस्वती वंदना नहीं कर रहे, मात्र स्वस्ति वाचन होगा। इसके लिए गन्धर्व महाविद्यालय की बालिकाएं कबसे आकर बैठी हैं,
और हम उन्हें इसके लिए धनराशि भी दे चुके हैं।
महानिदेशक ने कहा कि वह विवश हैं क्योंकि यह सोनिया गांधी का आदेश है। 
मेरे मन को इस घटना से बहुत ठेस पहुंची।
ज़्यादा दुःख तो मुझे इस बात से हुआ कि जो औरत हमारी हिन्दू संस्कृति को तबाह कर देना चाहती है, उसी की बेटी प्रियंका वाड्रा को 
विभिन्न मीडिया चैनल देर तक अपने चैनलों पर नवरात्र की पूजा करते दिखाते रहे। 
कितना ढोंग करते हैं ये लोग और मीडिया चैनल उन्हें कवरेज देते हैं।
सादर,
कुसुम वीर
पूर्व निदेशक,
प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय,
मानव संसाधन विकास मंत्रालय,
भारत सरकार 
मोबाइल -  9899571158

No comments: