( Hindi conversion of AIRIEF Circular no. 65/OB-PST/2018-22 Dated February 20, 2022)
समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों के नाम
प्रिय साथी;
सुप्रीम कोर्ट में हमारे मामले के संबंध में : सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना के अनुसार 14-02-2022 के बाद बुधवार और गुरुवार को भौतिक सुनवाई फिर से शुरू की जा सकती है। अब हमें सूचित किया गया है कि हमारे मामले की सुनवाई 30-03-2022 (बुधवार) को होनी है। हमें उम्मीद है कि दलीलें पूरी होने तक सुनवाई जारी रहेगी। हमने अपने पिछले सर्कुलर में आपको बताया था कि:
"हम सभी जानते हैं कि हमारे कई पेंशनर्स साथी लगातार हमसे बिछुड़ रहे हैं। हमारे पास वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री से मिलकर मूल पेंशन में तत्काल संशोधन की तात्कालिकता को दोहराने के लिए के लिए काफी संख्या में सुझाव आ रहे हैं। हमने पिछले परिपत्रों में इस दिशा में निरंतर किये गये हमारे अथक प्रयासों का विवरण दिया है। हमारे पिछले परिपत्र पेंशन अपग्रेडेशन और अन्य सभी मुद्दों को प्राप्त करने के लिये किये जा रहे हमारे प्रयासों का पूरा विवरण देते हैं। हम केंद्र सरकार को अपनी मांगों के औचित्य को समझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।"
फेमिली पेंशन : अंतिम आहरित मूल वेतन के 30% पर बढ़ी हुई फेमिली पेंशन, फेमिली पेंशनर को मृतक पेंशनर की 67 वर्ष की आयु तक पूर्ण पेंशन की प्राप्ति, 80+ वर्ष की आयु के पेंशनर्स के लिए अतिरिक्त पेंशन, आदि के संबंध में नोटिफिकेशन अभी तक बिना किसी स्पष्ट और उचित कारण के जारी नहीं किया गया है|
फेमिली पेंशन पर हमारी मांग के अनुसार नोटिफिकेशन जारी होने से पेंशनर्स समाज के शायद सबसे ज्यादा पीड़ित समुदाय फेमिली पेंशनर्स को फायदा होगा। हम पिछले 10 साल से इसकी मांग कर रहे हैं। पिछले 6 या 7 वर्षों में जब भी हम सेंट्रल ऑफिस के अधिकारियों से संयुक्त रूप से या अलग-अलग मिले हैं उनसे इन मुद्दों पर चर्चा करते रहे हैं।
कोविड-19 : कोविड-19 के तीसरी लहर के रूप में पुन: फ़ैलने से हमारी गतिविधियों पर फर्क पड़ा है और वे कम हुई हैं| शायद फरवरी के अंत तक लगभग सामान्य स्थिति बहाल हो सकती है। यद्यपि इस लहर का फैलाव अपेक्षाकृत कम प्रतीत हुआ है, अस्पताल में भर्ती होने वाले मामले भी अपेक्षाकृत कम रहे हैं पर इससे इसकी सटीकता में कोई कमी नहीं आई है|
हमें उम्मीद है कि मार्च के अंत तक जोनल काउंसिल की बैठकें पूरी हो जाएंगी। अगले 2 या 3 महीनों में महामारी के प्रभाव का पता चल सकता है। तब तक हमें सरकार के निर्देशों के तहत धीरे-धीरे और सावधानी से अपनी गतिविधियों को पुन: प्रारंभ करना होगा।
केंद्रीय कार्यालय के साथ वार्ता के प्रयासों के संबंध में : हम केन्द्रीय कार्यालय में कार्यकारी निदेशक (व्यैक्तिक) तथा अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल मोड में उन सभी मुद्दों पर वार्ता करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं जिन्हें हमने केन्द्रीय कार्यालय के साथ उठाया है। हमें वहां से स्वीकृति तो मिली है पर अभी तक चर्चा के लिए कोई तिथी तय नहीं हो पाई है। इस मध्य, हमने वर्ष 2022-2023 की मेडिक्लेम पॉलिसी में सुधार के लिए अपने सुझावों के साथ कार्यकारी निदेशक (व्यैक्तिक) (ED-P) को तथा पेंशन अपग्रेडेशन पर अध्यक्ष, एलआईसी (Chairperson LIC) को पत्र लिखे हैं। आपकी जानकारी के लिए दोनों पत्र यहां संलग्न हैं।
जानकारियाँ : कानूनी अध्ययन समूह (Legal Study Group), वार्ता समिति (Negotiating Committee), वरिष्ठ वाणी के संपादकीय बोर्ड के सदस्यों तथा AIRIEF के पदाधिकारियों के नामों की सूची आपकी जानकारी के लिए संलग्न है।
AIRIEF के सचिव मंडल (Secretariat) में रिक्तियां : सेंट्रल ज़ोन ने उप-सचिव (Deputy GS) और सह सचिव (Joint Secretary) के नामों की सिफारिश की है। ये नाम संलग्न पत्र में दिए गए हैं और क्योंकि ये कार्यात्मक पद हैं, जब कभी भी AIRIEF की कार्यकारिणी परिषद (Executive Council) की बैठक होगी, उसमें अनुमोदन के लिये रखे जायेंगे। हमें विश्वास है कि इन खाली पदों को भरे जाने से हमारी गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी।
महंगाई राहत : जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 की अवधि के सीपीआई के आंकड़ों के आधार पर पेंशनर्स को 1 फरवरी 2022 से महंगाई राहत (DR) के 74 स्लैब मिलेंगे। यह बढ़ोत्तरी 1 मार्च 2022 को बैंक में क्रेडिट होने वाली पेंशन राशी में दिखाई देगी। सभी संबद्ध मंडलीय इकाईयों से अनुरोध है कि वे अपने सभी सदस्यों को इसकी सूचना अवश्य दें। मंडलीय इकाईयां स्थानीय रूप से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए दान एकत्र कर सकती हैं।
लीगल फंड : सभी मंडलीय इकाईयों से अनुरोध है कि वे लीगल फंड के लिये अभी तक एकत्रित हो चुकी राशी और यदि पूर्व की कोई राशी शेष है तो उसे AIRIEF के खाते में शीघ्रताशीघ्र प्रेषित करें।
AIRIEF की 11वीं जनरल कौंसिल की बैठक : जैसा कि आप सभी जानते हैं, आसनसोल मंडलीय इकाई ने वर्ष 2020 में AIRIEF की 11वीं जनरल कौंसिल की बैठक की व्यवस्था करने की पहल की थी। लेकिन पूरे देश में मार्च 2020 से COVID-19 के कारण सभी गतिविधियाँ पूरी तरह ठप्प पड़ गईं थीं। वर्त्तमान में कोविड का प्रभाव कम तो हुआ है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। हमें आसनसोल इकाई ने सूचित किया है कि AIRIEF की 11वीं जनरल कौंसिल की बैठक की व्यवस्था के बारे में निर्णय लेने के लिए उनकी कार्यकारिणी परिषद बैठक जल्द से जल्द बुलाई जायेगी। इस बीच, यदि आसनसोल व्यवस्था नहीं कर पाता है तो अहमदाबाद, मैसूर, मदुरै ने भी बैठक की व्यवस्था करने की पेशकश की है। लेकिन, उचित यही होगा कि हम आसनसोल इकाई की कार्यकारिणी परिषद के निर्णय को सुनने के पश्चात ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लें।
क्षेत्रीय परिषद की बैठकें : नवंबर 2021 में यह निर्णय लिया गया था कि ज़ोनल कौंसिल की बैठकें फरवरी 2022 के अंत से पहले आयोजित कर ली जानी चाहिए। लेकिन जनवरी के दौरान महामारी की आई तीसरी लहर ने देश में सभी गतिविधियों को पुन: प्रभावित किया। हालांकि प्रभाव उतना घातक नहीं है, पर मुश्किलें पैदा हुईं और बैठकों को स्थगित करना पड़ा। हम आशा करते हैं कि 1 अप्रैल के बाद, यदि प्रतिबंध पूरी तरह से हटा दिए जाते हैं, और लोग स्वतंत्र रूप से इकट्ठा होने या यात्रा करने के लिए अधिक सुरक्षित महसूस करते हैं, तो हम ज़ोनल कौंसिल की बैठकों के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को पूरा कर सकते हैं। हम ज़ोन के नेतृत्वकारी साथियों से इस संबंध में उनके सुझाव आमंत्रित करते हैं। जैसा कि हम पूर्व में भी कह चुके हैं कि ज़ोनल कौंसिल की बैठकों का आर्थिक व्यय AIRIEF द्वारा वहन किया जाता है अतएव अपेक्षा रहती है कि बैठकों को पूर्ण मितव्ययिता के साथ आयोजित किया जायेगा।
संबद्धता शुल्क : हम 1 अप्रैल को वित्तीय वर्ष 2022-2023 की ओर बढ़ रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि AIRIEF से संबद्ध प्रत्येक मंडलीय इकाई को 31 मार्च 2022 की सदस्यता संख्या पर प्रत्येक सदस्य 50/- के आधार पर संबद्धता शुल्क मुख्यालय (AIRIEF के खाते में) भेजना है। कुछ मंडलीय इकाई का पिछले वर्ष/वर्षों का बकाया संबद्धता शुल्क भेजना भी बकाया है। वे मार्च 2022 के अंत से पहले बकाया राशि का भुगतान कर सकती हैं।
वरिष्ठवाणी : अब तक आपको हमारी गृह पत्रिका (House Magazine) वरिष्ठ वाणी की प्रतियां मिल गई होंगी और रजत जयंती वर्ष में प्रकाशित पहले अंक की सामग्री को पढ़कर आपको खुशी हुई होगी। वरिष्ठ वाणी आप सभी के लिए तीन और मुद्दे और दिलचस्प खबरें और किस्से लेकर आ रही है। कृपया वरिष्ठ वाणी में अधिक से अधिक सदस्यों को नामांकित करें - जीवन सदस्यता केवल 750/- है| हमारी गृह पत्रिका की सामग्री को समृद्ध करने के लिए कृपया अपनी ओर से लेख भी भेजें। हम यहां श्री प्रकाश बी टोके और उनके संपादकीय बोर्ड के सदस्यों को वरिष्ठ वाणी के प्रकाशन के दायित्व का निर्वाह योजनाबद्ध ढंग से, प्रतिबद्धता के साथ निष्पादित करने के लिए AIRIEF की ओर से प्रशंसा और आभार दर्ज करते हैं।
पुनार्नुरोध (Request Renewed) : हमारा अनुरोध है कि प्रत्येक मंडलीय इकाई AIRIEF से प्राप्त प्रत्येक परिपत्र तथा खबर/सन्देश/संचार को अपने प्रत्येक सदस्य तक तथा उन मंडलीय इकाईयों तक सभी संभव तरीकों/माध्यम से अवश्य पहुंचाये जो ई-मेल की सुविधा से लेस नहीं हैं|
अभिवादन के साथ,
आपका शुभेच्छु
(जी कृष्णा स्वामी )
महासचिव
कृपया AIRIEF की वेबसाईट www.airiefvision.wordpress.com पर आयें
(हिन्दी रूपांतरण : अरुण कान्त शुक्ला, उपाध्यक्ष, AIRIEF द्वारा, रायपुर, 25 फरवरी,2022)
तेज याददाश्त होना मस्तिष्क का एक अच्छा गुण है; लेकिन अवांछित चीजों को भूलने की क्षमता दिल का कहीं बेहतर गुण है। |
No comments:
Post a Comment