पहली फ़ोटो कानपुर के कारोबारी की है. उनकी दर्दनाक मौत कुछ इस तरह हुई. आतंकवादी : क्या नाम है तेरा पर्यटक : शुभम द्विवेदी शुभम द्विवेदी की पत्नी का कहना है नाम पूछने के बाद आतंकवादी ने उनके सिर में गोली मार दी. अभी दो महीने पहले शादी हुई थी. पत्नी पत्नी कश्मीर घूमने गए थे. दूसरी फ़ोटो दक्षिण भारत की पल्लवी की है जिनका टूटी फूटी हिंदी बोलते हुए दर्दनाक वीडियो वायरल हुआ है. पल्लवी : मेरे पति को मेरे सामने मार दिया, मैंने आतंकवादियों से कहा अब मुझे भी गोली मार दो. आतंकवादियों ने कहा : तुमको नही मारेंगे, जाओ मोदी को बता देना. यह आतंकवादी हमला भारतीय नागरिकों पर नही, देश पर हमला है. ( कहां है अखिलेश यादव कहां है राहुल गांधी कहां है प्रियंका गांधी नाम पूछे गोली मारी गई है
Wednesday, 23 April 2025
आतंकवादी : क्या नाम है तेरा पर्यटक : शुभम द्विवेदी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment