जो लोग आज जातिगत जनगणना मुद्दे पर नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं उनके लिए एक बड़ी रोचक वीडियो और जानकारी में शेयर कर रहा हूं
2010 का वीडियो है
2011 में जनगणना होने वाली थी
केंद्र में मनमोहन सिंह सत्ता में थे सरकार में सपा RJD भागीदार थे
उस वक्त बीजेपी ने डिमांड किया इस जनगणना में जातिगत जनगणना भी किया जाए ताकि यह पता चले कि देश में ओबीसी कितने हैं दलित कितने हैं आदिवासी कितने हैं
तब कांग्रेस के तरफ से राहुल गांधी खुद मनमोहन सिंह कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम ने बड़ी-बड़ी दलीलें दिया था की जातिगत जनगणना संभव ही नहीं है क्योंकि कोई कुछ भी बता सकता है जनसंख्या कर्मचारियों को इस बात का अधिकार नहीं है कि वह जाति प्रमाण पत्र देखे या उसकी चेकिंग करें वह तो व्यक्ति पर निर्भर करेगा कि वह किस जाति का है ऐसे तमाम तर्क इन लोगों के द्वारा दिए गए
और अंततः 2011 के जनगणना में कांग्रेस ने जातिगत जनगणना की मांग ठुकरा दी
उसे वक्त संसद में बीजेपी के तरफ से गोपीनाथ मुंडे और हुकुम देवनारायण सिंह ने आधे आधे घंटे तक राहुल गांधी को इस मुद्दे पर घेरा था और राहुल गांधी चुपचाप सुन रहे थे
तब संसद में बीजेपी जातिगत जनगणना के पक्ष में थी बीजेपी जातिगत जनगणना किसी भी कीमत पर करवाना चाहती थी
दरअसल कांग्रेस तब इस नशे में थी कि उत्तर भारत का 20% मुसलमान उसके साथ आ गया है। अब उसे ओबीसी क्यों चाहिए? उसने जामिया यूनिवर्सिटी मुसलमानों को सौंप दी। AMU मुसलमानो को सौंप दी वहां एससी-एसटी कोटा खत्म कर दिया।
यही समय था जब कांग्रेस ने लालू यादव समेत तमाम ओबीसी मंत्रियों को कैबिनेट से निकालकर फेंक दिया था।
फिर जब 2014 का लोकसभा चुनाव हुआ और बीजेपी के तरफ से ओबीसी वर्ग के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद को उम्मीदवार बने और कांग्रेस 45 सीट पर सिमट गई
तब जॉर्ज सोरेस ने कांग्रेस को सलाह दिया की एक तो नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं ऊपर से बीजेपी हिंदूवादी पार्टी है तो अब आप जातिगत जनगणना की मांग करो जिस मांग को अपने ठुकरा दिया था
सोचिए हम भारतीयों की याददाश्त कितनी छोटी है
आज राहुल गांधी अखिलेश यादव तेजस्वी यादव सब कह रहे हैं की जातिगत जनगणना की हमारी मांग बीजेपी ने स्वीकार किया है
यह हमारी जीत है
लेकिन सच्चाई यह है की तब बीजेपी जातिगत जनगणना की मांग की थी जब केंद्र में समाजवादी पार्टी राजद और कांग्रेस सत्ता में भागीदार थे
तब इन सभी पार्टियों ने जातिगत जनगणना की मांग ठुकरा दिया था
Click below:-
No comments:
Post a Comment