DEAR FRIENDS, CONGRATS, YOUR BLOG CROSSED 4005000 HITS ON 12.10.2025 THE BLOG WAS LAUNCHED ON 23.11.2014,HAVE A GREAT DAY
VISIT 'PENSIONERS VOICE & SOUND TRACK' WAY TO CATCH UP ON PENSIONER RELATED NEWS!

Wednesday, 10 December 2025

CONGRESS PARTY

भारतीय जनता पार्टी 1980 में बनी, भारतीय जनसंघ 1952 में बना। और ये 1947 से पहले का हमसे जवाब मांगते हैं। चलिए, इस आधार पर कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बहुत से हमारे नेता आए, तो मातृ संगठन आपका था।  अब मैं दो सवाल कहता हूं हमारा मातृ संगठन आपके अनुसार 1925 में बना। और 1931 में गांधी इरविन पैक्ट 4 जनवरी 1931 को हुआ। 1931 से 1947 तक, 1942 के अपवाद को छोड़कर कोई आंदोलन नहीं हुआ। मैं challenge करके पूछता हूँ। 1931 से 47 तक 16 साल में कोई आंदोलन नहीं। कौन सा पैक्ट हुआ था इरविन के साथ?  और पहले छह साल में आप आंदोलन की बात करते हैं, तो डॉक्टर हेडगेवार जेल गए थे। और कांग्रेस 1885 में बनी उसका मातृ संगठन कौन था? एलन ऑक्टेवियन ह्यूम, जो ब्रिटिश सरकार के सेक्रेटरी थे। उस से कांग्रेस बनी, पहला अध्यक्ष व्योमेश चंद्र बनर्जी, जो लंदन में रह गए, ब्रिटिश पार्लियामेंट का इलेक्शन लड़े और वहीं उनकी डेथ हुई।  पहले 25 साल (1885–1910) अनेक ब्रिटिश सरकार के सेक्रेटरी इनके अध्यक्ष रहे Alfred Robe, William Wedderburn , George Yule गजब था साहब ब्रिटिश सरकार के सेक्रेटरी की सदारत में पहले 25 साल बैठे थे, और हमसे कह रहे हैं पहले 6 साल में संघर्ष कौन सा किए?  और कांग्रेस ने अपने खुद के कलम से लिखा हुआ है कि कांग्रेस प्रारंभ से स्वतंत्रता की कोई लड़ाई नहीं लड़ रही थी। 26 जनवरी 1930 को इन्होंने लाहौर कांग्रेस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित किया। अर्थात 1930 से पहले इनकी लड़ाई सिर्फ वाइसराय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल में रियायत प्राप्त करने की थी।  जब डॉक्टर हेडगेवार ने 1920 में नागपुर कांग्रेस अधिवेशन में कहा पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव, इन्होंने स्वीकार नहीं किया। जब तिलक ने 1905 में पूर्ण स्वराज की बात कही तो उन्हें भारतीय असंतोष का जनक कहा गया, उन्हें एक्सट्रीम फंडामेंटलिस्ट राइट विंग कहा गया, उन्हें गरम दल का नेता कहा गया।  श्री अरविंदो ने कहा तो उन्हें गरम दल का नेता कहकर कांग्रेस ने निकाल के बाहर कर दिया 1907 में सूरत के अधिवेशन में। आप तो खुद कह रहे हो कि 26 जनवरी 1930 को हमने स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया। तो लड़ाई 1930 में शुरू हुई, 1931 में एक सिविल डिसओबीडियंस मूवमेंट हुआ सविनय अवज्ञा आंदोलन, उसके बाद सब खत्म हो गया।  और 42 में तो एक महीने में आंदोलन समाप्त हो गया। उसके अलावा कुछ हुआ ही नहीं। और 42 से लेके 47 के बीच कौन सा आंदोलन हुआ बताइए। 43, 44, 45, 46 कुछ नहीं।  इससे समझ में आता है, हमारा मातृ संगठन हमने बताया, अब आप अपना मातृ संगठन बताइए वो ब्रिटिश गवर्नमेंट थी कि नहीं?  सुधांशु त्रिवेदी जी कांग्रेसी चमचों की बोलती बंद कर देते हैं।
Click below:-

No comments: