पांच शहज़ादे प्रोटोकॉल तोड़ के स्वागत कर रहे हैं,,, तोपों की सलामी,,,गार्ड ऑफ ऑनर,,, मोदी के लिए UAE की सब से बड़ी मस्जिद पब्लिक के लिए बंद करवा दी गई...... अब तक तो यही सुने थे कि मस्जिद में अल्लाह के सिवा किसी का भी आवाज बुलंद नहीं किया जाता है,लेकिन यहां तो सब मोदी मोदी के जयकारे लगा रहे हैं ....... मोदी मस्जिद में आये हुए हैं और माथे पर टोपी भी नहीं चढ़ाई है ........फिर भी शेख़ लोग इतना सम्मान दे रहे हैं ........बुर्ज़ खलीफा से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक बिखरी तिरंगे की छटा, मस्जिद से मोदी मोदी की आती आवाज़.... मोदी जी ने मस्जिद देखते हुए शेख को सिर्फ इतना कहा जिस देश में इतनी शानदार मस्जिद हैं वहीं इतना ही शानदार मन्दिर बन जाए तो दुनिया को एक अलग ही सन्देश जायेगा की यहां के शेख विश्व में सबसे फराख दिल होते है...... इतना सुनते ही शेख साहिब ने अपने सेकेट्री को बोल दिया की अब UAE में इतना ही शानदार मन्दिर भी बनेगा .... सुनते ही मोदी जी अपने टैब से ट्वीट कर दिया और दुनिया भर से प्रशंसा मिलती देख कर शेख साहिब ने मन्दिर के लिए जमीन देने का एलान भी कर दिया .......मस्जिद में कदम पड़े और मंदिर की दुआ कबूल हो गई .......इसे कहते हैं 'गंगा-जमुनी' तहजीब........ये उदहारण है भारत की बढ़ती हुई ताकत का लोग हमारे प्रधानमंत्री को खुश करने के लिए अपनी आदते तक बदल दे रहे है..... पहले एक इस्लामिक देश में मोदीजी का "भव्य स्वागत" होना....फिर पूरे शाही परिवार द्वारा प्रोटोकाल को तोड़ कर "मोदीजी से मिलना"......फिर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद में "मोदी - मोदी" के नारे लगना.....फिर UAE सरकार द्वारा हिन्दू "मंदिर के लिए जमीन देना"....और अंत में शेखो के द्वारा मोदीजी के साथ "गुजराती थाली" खाना .............क्या ये अच्छे दिनों की खुशबू नहीं, बुराई करने वाले इस तरह की खबरे नहीं दिखाएंगे उनका काम सिर्फ आलोचना है, आप कृपया शेयर करें ताकि देश देखे...की मोदी जहाँ जहाँ जाते है वहां वहां भारतीयता की धाक जमा देते है |
Wednesday 19 August 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment