PENSIONERS' VOICE AND SOUND TRACK APPEALS YOU "USE MASK""KEEP SOCIAL DISTANCE" "GHAR BATHO ZINDA RAHO" "STAY HOME SAVE LIVES"
DEAR FRIENDS, CONGRATS, YOUR BLOG CROSSED 3910000 HITS ON 28.06.2025 THE BLOG WAS LAUNCHED ON 23.11.2014,HAVE A GREAT DAY
VISIT 'PENSIONERS VOICE & SOUND TRACK' WAY TO CATCH UP ON PENSIONER RELATED NEWS!

Thursday, 14 January 2016

Introduction of Executive Assistant Scheme in the Central Secretariat





No.7/1/2010-CS.I(P)
Government of India
Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions
Department of Personnel and Training
CS.I Division
2nd Floor, LokNayathawan,
Khan Market, New Delhi-110003
Dated the 13th January 2016
OFFICE MEMORANDUM
Subject: Introduction of Executive Assistant Scheme in the Central Secretariat regarding
A proposal is under consideration of this Department for introduction of Executive Assistant Scheme in the Central Secretariat. The proposed scheme is attached.



2. The stakeholders concerned viz. Ministries/ Departments and Officers of CSS/CSSS/CSCS may furnish their comments, if any, on the proposed scheme within a period of one month of issue of this OM.

sd/-
(V/ Srinivasaragavan)
Under Secretary to the Government of India

Click here to view/download Executive Assistant Scheme - DoPT Order

मोदी सरकार ने भी अपनाया कॉर्पोरेट कल्चर, केंद्रीय सचिवालय में होगी छटनी!

गवर्नेंस के तमाम वादों को पूरा करने के लिए मोदी सरकार बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर चुकी है। सरकार ने बुधवार को कई बड़े प्रशासनिक सुधारों पर मुहर लगाई है, जो कॉर्पोरेट कल्चर की ही तरह नजर आ रहे हैं। इनके तहत लोअर और अपर डिविजनल क्लर्क्स की जगह टेक सैवी और मल्टी टास्किंग एग्जिक्युटिव असिस्टेंट लेंगे।
सरकार चाहती है कि अगले 20 से 25 साल में मौजूदा सेंट्रल सेक्रिटेरिअट सर्विस (CSS) और सेंट्रल सेक्रिटेरिअट स्टेनोग्राफर्स सर्विस (CSSS) की जगह एग्जिक्युटिव असिस्टेंट्स काडर ले लेगा। सीएसएस और सीएसएसएस ही केंद्र सरकार के अधिकारियों के स्टाफ मुहैया कराने के लिए रीढ़ की तरह काम कर रहे हैं।
दरअसल, सरकार का यह कदम 6ठें वेतन आयोग की सिफारिशों पर ही आधारित है, जिसमें सुझाव दिया गया था कि मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री और एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा धारकों को मल्टी स्किल्ड एग्जिक्युटिव असिस्टेंट्स के पदों पर भर्ती किया जाना चाहिए।
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग ने बताया कि प्रस्तावित योजना के मुताबिक, एग्जिक्युटिव असिस्टेंट्स (EA) की भर्ती एक ऑल इंडिया ओपन एग्जाम के जरिए की जाएगी। एग्जाम की जिम्मेदारी स्टाफ सेलेक्शन कमिशन पर होगी। इतना ही नहीं, छह साल की नौकरी के बाद ईए प्रमोशन पा सकेंगे और उन्हें एग्जिक्युटिव ऑफिसर की पोस्ट मिल जाएगी।
नई योजना के तहत एक बड़ी बात यह भी है कि सेंट्रल सेक्रिटेरिअट में यूडीसी और एलडीसी की जो तादाद अभी करीब 21 हजार है, वह घटकर करीब 8200 ही रह जाएगी। डीओपीटी का मानना है कि ऐसा इसलिए होगा क्योंकि पेपर वर्क काफी कम हो जाएगा और उसकी जगह टेक्नॉलजी ले लेगी तो अधिकारियों को पर्सनल स्टाफ की जरूरत भी ज्यादा नहीं रहेगी।
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/tech-savvy-multi-tasking-executive-assistants-to-replace-ldcs-udcs-in-government-jobs/articleshow/50566359.cms
executive+assistant+ldc+udc