बहुत दुःख हुआ आज के समाचार देख कर कि हर न्यूज़ चैनल चिल्ला रहा है कि "आज सारे बैंक बंद रहेंगे जनता होगी परेशान".
लेकिन कोई ये बताने की हिम्मत नहीं कर रहा की पिछले 4 दिनों से कोई भी बैंक ब्रांच 11 बजे के पहले बंद नहीं हो रही और कोई बैंक कर्मचारी 12 बजे से पहले घर नहीं पहुँच रहा। कोई ये नहीं बोलता कि बैंकों ने अपनी शनिवार और रविवार की छुट्टी आप लोगों के लिए समर्पित कर दी वो भी बिना किसी अतिरिक्त मानदेय के।मैं खुद आज 4 दिन बाद चैन से सोया हूँ।
लगभग हर चैनल लाइन में लगी भीड़ दिखा रहा है लेकिन कोई भी जनता को ये सन्देश नहीं दे रहा कि पैसा जमा करने के लिए 30 दिसम्बर तक का समय है।
न्यूज़ चैनल जान बूझकर दहशत का माहौल बनाने एवं व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
रही बात व्यापार प्रभावित होने की तो व्यापार उनका प्रभावित हो रहा है जो नकद व्यव्हार में व्यापार करते हैं एवं आपकी गाढ़ी कमाई पर टैक्स नहीं देते हैं। कृपया धैर्य बनाये रखें और निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें।
1.पैसा जमा करने के लिए 30 दिसंबर तक का समय है अतः जमा करने के लिए जल्दबाजी न करें , कुछ दिन भीड़ कम होने का इंतज़ार करें।
2.नकदी की आवश्यकता होने पर ही बैंक से निकासी करें, अन्यथा कम खर्च में काम चलाने का प्रयास करें।
3.बैंक की पंक्ति में लगने पर महिलाओं एवं वृद्धों को प्राथमिकता दें उनसे दुर्व्यवहार न करें।
4.नोट बदलने के लिए अपना पहचान पत्र तैयार रखें।
हम बैंकर्स अपनी पूर्ण क्षमता के साथ आपके सहयोग के लिए तैयार हैं। जब तक हमें पर्याप्त मात्रा में करंसी मिलेगी हम आपको हर प्रकार से सहयोग करेंगे। कृपया धैर्य बनाये रखें।
लेकिन कोई ये बताने की हिम्मत नहीं कर रहा की पिछले 4 दिनों से कोई भी बैंक ब्रांच 11 बजे के पहले बंद नहीं हो रही और कोई बैंक कर्मचारी 12 बजे से पहले घर नहीं पहुँच रहा। कोई ये नहीं बोलता कि बैंकों ने अपनी शनिवार और रविवार की छुट्टी आप लोगों के लिए समर्पित कर दी वो भी बिना किसी अतिरिक्त मानदेय के।मैं खुद आज 4 दिन बाद चैन से सोया हूँ।
लगभग हर चैनल लाइन में लगी भीड़ दिखा रहा है लेकिन कोई भी जनता को ये सन्देश नहीं दे रहा कि पैसा जमा करने के लिए 30 दिसम्बर तक का समय है।
न्यूज़ चैनल जान बूझकर दहशत का माहौल बनाने एवं व्यवस्था बिगड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
रही बात व्यापार प्रभावित होने की तो व्यापार उनका प्रभावित हो रहा है जो नकद व्यव्हार में व्यापार करते हैं एवं आपकी गाढ़ी कमाई पर टैक्स नहीं देते हैं। कृपया धैर्य बनाये रखें और निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें।
1.पैसा जमा करने के लिए 30 दिसंबर तक का समय है अतः जमा करने के लिए जल्दबाजी न करें , कुछ दिन भीड़ कम होने का इंतज़ार करें।
2.नकदी की आवश्यकता होने पर ही बैंक से निकासी करें, अन्यथा कम खर्च में काम चलाने का प्रयास करें।
3.बैंक की पंक्ति में लगने पर महिलाओं एवं वृद्धों को प्राथमिकता दें उनसे दुर्व्यवहार न करें।
4.नोट बदलने के लिए अपना पहचान पत्र तैयार रखें।
हम बैंकर्स अपनी पूर्ण क्षमता के साथ आपके सहयोग के लिए तैयार हैं। जब तक हमें पर्याप्त मात्रा में करंसी मिलेगी हम आपको हर प्रकार से सहयोग करेंगे। कृपया धैर्य बनाये रखें।
No comments:
Post a Comment