नमस्कार, आप सभी को पता है कि, बीमा कर्मियों को पेन्शन का एक और आप्शन मिले, इसलिए एनओआयडब्ल्यू काफी दिनों से प्रयासरत है।
हाल ही में एनओआयडब्ल्यू के संरक्षक एवं सांसद प्रह्लादजी पटेल इन्होने वित्त राज्यमंत्री श्री शिवप्रताप शुक्लाजी को बीमा कर्मियों के प्रश्नों के बारे में पत्र लिखा था, जिसमें पेन्शन के एक आप्शन के बारे में भी लिखा था।
उसके पश्चात 13 फरवरी को एनओआयडब्ल्यू के पदाधिकारी मा. प्रह्लादजी से मिले और उन्हें एनओआयडब्ल्यू के पदाधिकारियों की प्रबंधन के साथ हुई बैठक के बारे में अवगत कराया। उसके बाद फिर मा. प्रह्लादजी ने शिवप्रताप शुक्लाजी से बात की तथा उन्हें पेन्शन आप्शन के साथ साथ बाकी विषयों पर तुरंत निर्णय लेने के बारे में आग्रह किया। परिणामस्वरूप बोनस के बारे में निर्णय होकर प्रबंधन ने उसका सर्क्युलर भी निकाला है। (Ex gratia in lieu of Bonus).
आज प्राप्त जानकारी के अनुसार पेन्शन के एक आप्शन के बारे में भी अगले हप्ते में बीमा कर्मियों को अच्छी खबर मिलने की संभावना है।
शुभकामनाओं के साथ
अतुल देशपांडे
No comments:
Post a Comment