DEAR FRIENDS, CONGRATS, YOUR BLOG CROSSED 4005000 HITS ON 12.10.2025 THE BLOG WAS LAUNCHED ON 23.11.2014,HAVE A GREAT DAY
VISIT 'PENSIONERS VOICE & SOUND TRACK' WAY TO CATCH UP ON PENSIONER RELATED NEWS!

Thursday, 25 April 2024

*2014 का आईपीएल भारत में नहीं दुबई में हुआ था*

यदि आपको भूलने की बीमारी नहीं हैं तो आपको यह अवश्य याद होगा कि *2014 का आईपीएल भारत में नहीं दुबई में हुआ था* और वजह थी कि चुनाव होने के कारण, भारत सरकार ने सुरक्षा के लिए मना कर दिया था कहा था कि हालात ऐसे है कि देश में चुनाव हो रहे हैं और हम आईपीएल मैचो के दौरान सुरक्षा नहीं दे सकते हैं ।

अब दिमाग से सोचो कि कैसी सरकार रही होगी जो अपने ही देश के लिए हो रहे आयोजन के लिए वह सुरक्षा नहीं दे सकते थे !  मजबूरी में इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में करना पड़ा था ।
उसे समय देश की स्थिति ऐसी थी कि किसी न किसी राज्य में बम धमाके होते रहते थे ।

*आज आप देख लीजिए वही भारत की सेना है, वही राज्यों की पुलिस है और वही भारत के नागरिक है,बदली हैं तो सिर्फ सरकार। । कहीं कोई बम धमाका नहीं । आईपीएल भी बड़े धूमधाम से चल रहा है और साथ में चुनाव भी बड़े आराम से हो रहे हैं*

इसलिए चुनाव के समय यह मत देखना की उम्मीदवार किसकी जाति का है उम्मीदवार आपकी जाति का है या नहीं ये सोचकर मत देना, क्योंकि यह चुनाव कोई नगर पालिका वार्ड पंच सरपंच और विधायक का नहीं है,
यह देश का चुनाव है ।

ध्यान रहे जब देश में अराजकता होती है, आतंकवादी बम धमाके करते हैं तो आपकी जाति का उम्मीदवार उस जगह आपकी मदद करने को नहीं आएगा। क्या करेगा आपकी जाति का उम्मीदवार ?

*इसलिए इस जातिवाद के बंधन से बाहर निकलकर राष्ट्रहित के लिए मतदान करिए।*

वंदे मातरम 
भारत माता की जय
*भारत में जब चुनाव के नतीजे आए तो पटाखे भारत के लोगों द्वारा फोङे जाने चाहिए पाकिस्तानियों द्वारा नहीं*🇮🇳🇮🇳🇮🇳

No comments: