आधार नंबर (Aadhaar) से व्यक्तिगत जानकारी उपलब्ध कराने वाला मोबाइल ऐप विकसित करने वाले बेंगलुरु निवासी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने इसे अनधिकृत करार देते हुए आधार कानून के तहत मामला दर्ज कराया है। यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पांडे ने यह जानकारी दी। अजय भूषण ने यूआईडीएआई के डाटाबेस में सेंध लगाने या उसे हैक करने की खबरों का खंडन किया है।
इस ऐप के जरिये आधार नंबर (Aadhaar) वाले व्यक्ति की अनुमति से ही सूचनाएं हासिल की जा सकती हैं। यूआईडीएआई प्रमुख ने बताया कि इस ऐप से आधार धारक व्यक्ति खुद की जानकारी डाउनलोड कर रहे हैं। बारह अंकों वाला आधार नंबर डालने पर संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) जाता है। इसके बाद ही जानकारी उपलब्ध होती है। अजय भूषण ने करोड़ों आधारधारकों की व्यक्तिगत सूचनाएं पूरी तरह सुरक्षित होने की बात कही है।
अजय भूषण ने यह भी कहा- ऐसे कृत्य आधार (Aadhaar) एक्ट के तहत आपराधिक और दंडनीय हैं। साथ ही उन्होंने सरकारी या यूआईडीएआई से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के अलावा किसी को भी अपना आधार नंबर न देने की सलाह दी है।
Source: naidunia
No comments:
Post a Comment