WEDNESDAY, AUGUST 26, 2015
कैबिनेट ने सांतवे वेतन आयोग का कार्यकाल 4 महीने बढ़ाया
7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की अवधि में विस्तार
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की अवधि में चार महीनों के विस्तार यानि 31.12.2015. तक, की मंजूरी दी गयी है।
पृष्ठभूमि:
केंद्र सरकार ने 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग गठन 28.2.2014 को किया गया था। आयोग का गठन दिनांक 28.2.2014 के जिस प्रस्ताव द्वारा किया गया है उसके अनुसार इसके गठन की तारीख से 18 महीने के भीतर इसे अपनी सिफारिश देनी थी और यह समय सीमा 27 अगस्त 2015 को समाप्त हो रही है।
काम की मात्रा और हितधारकों से विचार-विमर्श गहनता के मद्देनजर, 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग ने सरकार से यह अवधि 31.12.2015. तक यानि चार महीनें बढाने के लिए अनुरोध किया था।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की अवधि में चार महीनों के विस्तार यानि 31.12.2015. तक, की मंजूरी दी गयी है।
पृष्ठभूमि:
केंद्र सरकार ने 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग गठन 28.2.2014 को किया गया था। आयोग का गठन दिनांक 28.2.2014 के जिस प्रस्ताव द्वारा किया गया है उसके अनुसार इसके गठन की तारीख से 18 महीने के भीतर इसे अपनी सिफारिश देनी थी और यह समय सीमा 27 अगस्त 2015 को समाप्त हो रही है।
काम की मात्रा और हितधारकों से विचार-विमर्श गहनता के मद्देनजर, 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग ने सरकार से यह अवधि 31.12.2015. तक यानि चार महीनें बढाने के लिए अनुरोध किया था।
नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को हुई
कैबिनेट मीटिंग में सांतवे वेतन आयोग
के कार्यकाल को 4 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। प्रारंभिक रूप से मिल रही खबरों के अनुसार जस्टिस माथुर ने सरकार
से दो महीने का अतिरिक्त समय मांगा
था।
पहले
उम्मीद की जा रही
थी कि आज होने वाली बैठक में यह कार्यकाल दो महीने ही बढ़ाया जाएगा लेकिन इसे चार महीने बढ़ा दिया गया। पूर्व
संप्रग सरकार ने केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों तथा 55
लाख पेंशनभोगियों
के पारितोषिक में संशोधन के लिये फरवरी 2014 में वेतन आयोग का गठन किया था।
आयोग
को अपनी रिपोर्ट
अगस्त के अंत तक देनी थी। अब तक की योजना के अनुसार, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी, 2016 से लागू होनी हैं। केंद्रीय कर्मियों में 90
फीसद सैन्य और
अर्धसैन्य बलों बलों में काम करते हैं।
हाल
ही में आयोग के
अध्यक्ष जस्टिस एके माथुर ने कहा था कि,
करीब 48 लाख
कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनरों के लिए गठित सातवां वेतन आयोग सितंबर माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप
देगा। वेतन आयोग का कार्यकाल 31
अगस्त 2015 को समाप्त हो रहा है।
Read
at: Nai Dunia
Jagran.Com
English
Version: 4 months extension
of the term of 7th Central Pay Commission
Read more: http://www.staffnews.in/2015/08/extension-7th-cpc-term-4-month-hindi-news.html#ixzz3jzDDFZ2K