RETIRED INSURANCE
EMPLOYEES' ASSOCIATION,JAIPUR
प्रिय
मित्रों,
दिनांक
14/5/2016 रीटायर्ड इन्शोरैंस
एम्प्लॉयीज एसोसिएशन की सभा जयपुर डिविजिनल ऑफिस-1 की
कैंटीन मैं हुई।
एजेंडा के मुख्य बिंदु MDI के Mediclaim के कार्ड का न बनना एवं
एरियर के भुकतान
में
अनचाही देरी और मेडिक्लेम की स्कीम के रिन्यूअल पर सभी सदस्यों में गहन चर्चा रही।
हम सभी सरवोच्य न्यायालय
के निर्णय से प्रसन्न थे और उसी की
पालना करते हुए निगम ने 40% की राशि अंतरिम
भुक्तान के रूप में सभी पेंशनरों को (1 - 8 - 1997 से पूर्व सेवानिवृत्त) और पारिवारिक
पेंशनर्स को भुक्तान करने पर संतुष्ट थे। यह सब साथी KML Asthana उनकी टीम और फेडरेशन हेडक्वाटर्स के कारण संभव हुआ।
आप कल्पना नहीं कर सकते क़ि
इस लड़ाई के पिछले 18 वर्ष से हमारे जुझारू
साथी अपनी अस्वस्थता के
पश्चात भी इसमें व्यस्त थे। हाई कोर्ट की विभिन्न बेंच व उसके बाद रिव्यु में जीतने के बाद व अंत
में उच्चतम न्यायलय में भी हमने किसी हद तक अपनी बात को मनवाया है। 40% की अंतरिम राहत व उसका भुक्तान हमारे वरिष्ठ वकीलों की
दलीलों को मध्यनजर रखते हुए दिए।
इस 18 वर्ष की लगातार कानूनी व लंबी लड़ाई में
किसी अन्य संगठन ने सहयोग नहीं दिया, बल्कि
प्रत्येक प्रपत्र में इस लड़ाई पर कटाक्ष करना और धन इकट्ठा करना ही उनका उदेश्य रहा है।
दोस्तों, इस अंतरिम राहत के साथ
ही सर्ववोच्या न्यायलय ने सभी याचिकाएं अब इकट्ठा कर Delhi High कोर्ट के समक्ष सुनवाई
करने का निर्देश दिया है। कानूनी दाव पेच और लड़ाई अभी ख़त्म
नहीं हुई है। हमें आगे एक्शन लेना है। इस विषय में हमारी Legal कमेटी दिनाँक 2-5-16 को Delhi में मिली और उस पर
विस्तार से चर्चा हुई। इसी के
अनुसार अब सारे पेपर्स और अन्य संबंधित कार्य, एडवोकेट के साथ बैठ कर तैयार
किये जा रहे हैं। Delhi उच्च न्यायालय की अगली
तिथि 16-7-16 निश्चित हुई है।
· हमें आशा ही
नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हम इस लड़ाई को अंतिम रूप से जीत ही लेंगे।
हमारे फेडेरेशन HQ इतने
बड़े कार्य के लिए विशाल खर्चे को देखते हुए अपील की
है कि अधिक से अधिक धन राशि दी जाए। उपरोक्त सभा में यह भी निर्णय लिया
गया कि जिन्हें 40% एरियर
मिला है वे सदस्य कम से कम रु 1100/- राशि देवें।
इससे अधिक राशि भी स्वेच्छा से देंन सराहनीय कदम रहेगा।
R.I.E.A.
जयपुर ने एक मत से यह निर्णय लिया है की उक्त न्यूनतम
रू1100/- या इससे अधिक राशि
यदि कोई शुभ चिंतक या सदस्य जिसे अंतरिम भुक्तान एरियर या वेतन revision एरियर मिले
हैं, वह इस
डोनेशन राशि को ऑनलाइन निम्न अकाउंट में सीधे ही
जमा करा सकता है।
Account
No. 027000100213363
Bank Name: PUNJAB NATIONAL BANK
Bank Branch: Bapu Nagar, Jaipur
NEFT CODE: PUNB0024700
Bank Name: PUNJAB NATIONAL BANK
Bank Branch: Bapu Nagar, Jaipur
NEFT CODE: PUNB0024700
Legal
Fund के लिए राशि सीधे हमारे खचांची श्री TRILOCHAN SINGH CASH अथवा CHEQUE से भेज सकते
हैं। राशि के CONFIRMATION
अपने E-MAIL /
SMS/ WHATSAP पर प्राप्त करने के लिए अपने विवरण को भेजना न
भूलें।
इसके अलावा जो निर्णय लिया
गया उसके तहत सेवनिव्रित कर्मचरियों के बहुत समय से लंबित बिंदु के समाधान हेतु जयपुर के
दोनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल प्रबंधकों से हमारा प्रतिनिधि मंडल एक मीटिंग कर उन पर
निर्णय लेने का प्रयास करेंगे।
हमारी मासिक मीटिंग माह के दुसरे
शनिवार को जयपुर मंडल कार्यालय न.1 की
कैंटीन में सुबह 9:30 यथावत होना निश्चित है। यदि इसके समय या तिथि
में कोई परिवर्तन होता हो तो आपको
समय रहते सूचित किया जाएगा।
N D MEHROTRA
GEN.SECRETARY
No comments:
Post a Comment